झाबुआ (ईएमएस)जिले में 79 वां स्वाधीनता दिवस परंपरागत सांस्कृतिक आयोजन के बीच हर्षोल्लास पूर्वक बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्वाधीनता दिवस का मुख्य कार्यक्रम डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड झाबुआ में आयोजित हुआ, जहां जिला कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही जिले के जनपद मुख्यालयों सहित ग्रामीण इलाकों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वाधीनता दिवस महोत्सव मनाए जाने के समाचार है। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न जनपद मुख्यालयों एवं पंचायत स्थानों पर 79 वां स्वाधीनता दिवस महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड पर जिला कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में पारम्परिक रूप से आयोजन हुआ। समारोह के आरंभ में जिला कलेक्टर नेहा मीना ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके उपरान्त पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई, तथा सुरक्षा बलों की टुकड़ियों द्वारा हर्षफायर कर जयघोष किया गया। कलेक्टर द्वारा परेड सलामी ली गयी एवं इसके उपरान्त परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया गया। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सन्देश का लाल परेड ग्राउन्ड भोपाल से लाइव प्रसारण देखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के जन-जन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस खास मौके पर जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के मार्गदर्शन में जहां बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक क्षमता को प्रदर्शित करती पी.टी. का प्रदर्शन किया गया, वहीं विभिन्न विद्यालयों के दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। आयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री एकीकृत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई ने ऑपरेशन सिंदूर, एवं पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ ने भारत की अनेकता में एकता, कन्या शिक्षा परिसर रामा ने स्वामी विवेकानंद एवं योग पर आधारित कार्यक्रम, शासकीय बुनियादी हाई स्कूल झाबुआ के छात्र छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस के योगदान पर आधारित कार्यक्रम, कन्या महाविद्यालय बालिका छात्रावास ने जिले की संस्कृति को प्रदर्शित करते नृत्य एवं इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ द्वारा राष्ट्र प्रेम पर आधारित आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, जिले वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कलेक्टर द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, जिले के पद्म श्री से सम्मानित व्यक्तित्व और शहीद के परिजनों का पुष्पमाला, श्रीफल और शॉल देकर सम्मान किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला पुलिस महिला बल झाबुआ एवं विशेष सशस्त्र बल 24वीं वाहिनी बी कम्पनी कैंप झाबुआ, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/15/8/2025/