नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभाकी बैठक में भाग लेंगे या नहीं, इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत की और सोशल मीडिया पर कहा कि दोनों नेता सितंबर में न्यूयॉर्क में मुलाकात करेंगे, जिससे प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की अटकलें तेज़ हुईं। संयुक्त राष्ट्र की अस्थायी सूची के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का नाम 26 सितंबर को होने वाली उच्च-स्तरीय बहस में बोलने के लिए प्रस्तावित किया गया था। हालांकि, भारतीय अधिकारियों का कहना है कि इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और यह संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री का न्यूयॉर्क दौरा फिलहाल बहुत असंभावित है। सुबोध\१३\०८\२०२५