विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर कांग्रेस पर हमलावार योगी लखनऊ,(ईएमएस)। 14 अगस्त 2025 को लखनऊ में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर देश के विभाजन के लिए निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश को दो हिस्सों में बाँट दिया और विभाजन के दौरान जिन परिवारों को विस्थापित होना पड़ा, उनकी पीड़ा को भुला दिया। उन्होंने 1947 के विभाजन को कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति का काला अध्याय बताया। योगी ने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों ने अपनी जान दी, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए देश को विभाजित किया। इस हिंसा में 15-20 लाख लोगों की जान गई और करोड़ों विस्थापित हुए। सीएम योगी ने कहा कि यह अत्याचारों की पराकाष्ठा थी, इस कांग्रेस ने बढ़ावा दिया। सीएम योगी ने कांग्रेस पर विस्थापितों के प्रति उदासीनता का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई समुदाय के लोग घर-बार छोड़कर आए, उनके लिए तत्कालीन सरकार ने न स्मारक बनाए, न संग्रहालय स्थापित किए। उनकी पीड़ा को भुला दिया गया। इस मौके पर योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने 2021 में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित करके इतिहास को फिर से ज़िंदा किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लिए भी मोदी सरकार की सराहना की, जिसके तहत शरणार्थियों को नागरिकता और पुनर्वास का अधिकार मिला है। सीएम योगी ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार सीएए के योग्य परिवारों को ज़मीन के पट्टे और उचित पुनर्वास देगी। उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों के माध्यम से युवाओं को इतिहास से जोड़ना और विभाजन की त्रासदी, दंगे और विस्थापन से अवगत कराना ज़रूरी है, ताकि वे तुष्टीकरण की कीमत को समझ सकें। आशीष दुबे / 14 अगस्त 2025