राष्ट्रीय
14-Aug-2025


नंहू (ईएमएस)। हरियाणा के नूंह जिले के गांव लहरवाड़ी में जमीन विवाद के चलते एक महिला को उसके जेठ और जेठानी सहित अन्य लोगों ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीड़ित महिला के पति अलीशेर ने बताया कि उनका अपने भाइयों के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उनके भाइयों और कुछ अन्य लोगों ने घर में घुसकर पहले उनके साथ मारपीट की, फिर उनकी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाई, लेकिन तब तक महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी। महिला को पहले पुनहाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके बाद में, परिजनों ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ितों ने इस घटना में करीब एक दर्जन लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है। आशीष दुबे / 14 अगस्त 2025