राष्ट्रीय
13-Aug-2025


:: मेड इन एमपी को मिलेगी नई पहचान :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अपैरल और टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश और वैश्विक बाजार तक पहुंच के नए द्वार खोलने जा रहा है। मुख्यमंत्री 14 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में देश और दुनिया के 15 से अधिक शीर्ष अपैरल एवं टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ निवेश को लेकर संवाद करेंगे। इस महत्वपूर्ण राउंड टेबल मीटिंग में केयर ट्रेडिंग एशिया लिमिटेड के रीजनल कंट्री हेड वामशी माधव, पूमा ग्रुप के शाखा प्रबंधक आंशुल वी. ग्रोवर, पीवीएच के वरिष्ठ निदेशक तेजस संपत, हेंसब्रेंड्स इनक्लूसिव के कंट्री मैनेजर जितेन बेल्लानी, मदरकेयर के निदेशक तपन बंसल, वाइल्डक्राफ्ट के मुख्य उत्पादक अधिकारी भूपिंदर सिंह, ज़िवामे की एवीपी एवं हेड कैटेगरी एंड सोर्सिंग डॉ. किरुबा देवी, रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी नीरज नागपाल, सेंट्रिक ब्राण्डस की कंट्री निदेशक अन्निका पासी, न्यूटाइम्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की वरिष्ठ सोर्सिंग निदेशक जसवीन कौर, ट्रिबर्ग के ग्रुप लीडर कपिल काक और पैरागॉन अपैरल्स के प्रबंध निदेशक रोशन बैंड सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री राज्य की वस्त्र नीति, निवेश के अवसरों और मेड इन एमपी - वियर एक्रॉस द वर्ल्ड के विजन को प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में पीएम मित्रा पार्क सहित प्रदेश की अत्याधुनिक औद्योगिक अवसंरचना और कुशल श्रमशक्ति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से स्थानीय उत्पादकों और वैश्विक ब्रांड्स के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा, जिससे निर्यात में वृद्धि और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसी दौरान, ब्रांड एंड सोर्सिंग लीडर्स (BSL) एसोसिएशन और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर होंगे। यह समझौता निवेश संवर्धन, सोर्सिंग सुविधा और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग सुनिश्चित करेगा, जिससे मध्यप्रदेश अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों के लिए एक प्राथमिकता प्राप्त विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरेगा। यह पहल मुख्यमंत्री की दिल्ली में आयोजित BSL ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में भागीदारी के बाद अब एक ठोस रूप लेने जा रही है। प्रकाश/13 अगस्त 2025