अंतर्राष्ट्रीय
14-Aug-2025
...


-कार सवार को नहीं पड़ा फर्क वह देश सबसे अमीर लोगों में से एक है लॉजेन,(ईएमएस)। स्विट्ज़रलैंड के लॉज़ेन शहर में एक कार का 90,000 स्विस फ्रैंक यानी करीब 98 लाख का चालान कटा। यह भारी जुर्माना इसलिए लगाया गया है कि क्योंकि यह लग्जरी कार सड़क पर तय गति सीमा से 27 किलोमीटर प्रति घंटा ज्यादा रफ़्तार से दौड़ रही थी। इस कार सवार शख्स के माथे पर जरा भी शिकन नहीं थी। क्योंकि वह स्विट्ज़रलैंड के सबसे अमीर लोगों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्विट्ज़रलैंड के वॉ क्षेत्र में कानून के मुताबिक ऐसे मामलों में जुर्माना व्यक्ति की आमदनी, संपत्ति और पारिवारिक आर्थिक स्थिति के आधार पर तय किया जाता है। वह शख्स स्विट्ज़रलैंड के सबसे अमीर लोगों में से एक है और पहले भी स्पीडिंग के मामलों में पकड़ा चुका है, इसलिए उस पर इतना मोटा जर्माना लगाया गया। इससे पहले अगस्त 2024 में एक ड्राइवर को ऑटोमैटिक पुलिस राडार ने 50 किमी प्रति घंटा ज़ोन में 77 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से गाड़ी चलाते पकड़ा था। कोर्ट ने जून 2025 में फैसला सुनाते हुए 10,000 स्विस फ़्रैंक भरने का आदेश दिया था, जबकि बाक़ी 80,000 स्विस फ़्रैंक अगले तीन सालों में इसी तरह की गलती करने पर देने होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जिस व्यक्ति का चालान कटा वह फ्रांसीसी नागरिक है, जिसे स्विट्ज़रलैंड की आर्थिक पत्रिका ने देश के 300 सबसे अमीर लोगों में शामिल किया है। उसकी कुल संपत्ति अरबों डॉलर में है। आठ साल पहले भी यह तेज़ रफ़्तार कार चलाते पकड़ा गया था और उस समय 10,000 स्विस फ़्रैंक का जुर्माना और दो साल के भीतर गलती दोहराने पर 60,000 स्विस फ़्रैंक अतिरिक्त भरने का प्रावधान तय था। स्विट्ज़रलैंड अकेला देश नहीं है जहां जुर्माना अमीरी के हिसाब से तय होता है। जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया और नॉर्डिक देशों में भी यह नियम लागू है। 2010 में एक करोड़पति फ़रारी ड्राइवर पर 2।9 लाख डॉलर करीब 2।4 करोड़ का रिकॉर्ड जुर्माना लगा था। सिराज/ईएमएस 14 अगस्त 2025