राष्ट्रीय
14-Aug-2025


नई दिल्ली(ईएमएस)। आरबीआई चेक क्लियरेंस सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत 4 अक्टूबर से कुछ ही घंटों में चेक प्रोसेस होकर खाते में रुपए आ जाएंगे। अभी चेक क्लियर होने में 2 दिन तक का समय लगता है। ये नया सिस्टम कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट है। इसके लागू होने के बाद बैंक चेक को स्कैन करेंगे, प्रेजेंट करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर देंगे। ये सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में हो जाएगा। चेक ट्रंकेशन सिस्टम वो सिस्टम है जिसमें चेक की फिजिकल कॉपी इधर-उधर भेजने की जरूरत नहीं पड़ती। चेक को स्कैन करके उसकी डिजिटल इमेज बनाई जाती है, और वो इमेज बैंक से बैंक तक जाती है। विनोद उपाध्याय / 14 अगस्त, 2025