क्षेत्रीय
गुना (ईएमएस) । आज 15 अगस्त 2025 को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुना अंकित सोनी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीरों को नमन करते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।एसपी श्री सोनी ने कहा— “स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, यह हमें देश की सेवा, सुरक्षा और समर्पण के कर्तव्य की याद दिलाता है।” उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)