राज्य
16-Aug-2025
...


- आने वाले समय में बिहार में बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी और हर घर में रोजगार होगा- संतोष सिंह - राहुल गांधी की यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, कांग्रेस, राजद का सूपड़ा साफ होगा- संतोष सिंह पटना, (ईएमएस)। बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों के पलायन के आंकड़ों को नकारते हुए कहा कि प्रदेश से तीन करोड़ लोग बाहर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार से मात्र 57 लाख लोग बाहर हैं। बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिकों और रोजगार की स्थिति को लेकर कहा कि राज्य के बाहर रहने वाले बिहारवासियों की संख्या को लेकर फैलाई जा रही बातें पूरी तरह भ्रामक हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में बिहार से केवल 57 लाख लोग ही दूसरे राज्यों में रह रहे हैं, जिनमें से पांच लाख विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए बाहर गए हैं, जबकि शेष 52 लाख लोग रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर हैं। उन्होंने विपक्ष के तीन करोड़ लोगों के पलायन की बात को सिरे से भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के बाहर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो राज्य सरकार द्वारा उसके परिवार को सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने राजद शासनकाल के चरवाहा विद्यालय को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कभी बिहार में चरवाहा विद्यालयों की परंपरा बनाई गई थी, लेकिन अब समय बदल गया है। राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है, ताकि युवा तकनीकी रूप से दक्ष बन सकें और उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास तभी हो सकता है जब क्षेत्र के बच्चों में स्किल हो। उन्होंने बिहार में मजदूरों के हित में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों की सुरक्षा का भी ख्याल रख रही है। उन्होंने कहा कि जो युवा स्वयं स्किल्ड हैं, उनके विकास को लेकर भी सरकार ने पहल शुरू की है। इन्हें भी सरकार प्रशिक्षित कर आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने की घोषणा की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार में बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी और हर घर में रोजगार होगा। हर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने पत्रकारों के श्रम को लेकर भी सरकार की ओर से सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि उन्हें न संविधान पर भरोसा है, न चुनाव आयोग और न्यायालय पर भरोसा है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि संविधान पर सबको भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की नौटंकी से राहुल गांधी को कोई लाभ नहीं होने वाला है, आगामी चुनाव में उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इस प्रेस वार्ता में बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, सह प्रभारी रणवीर कुमार, प्रवक्ता नीरज कुमार तथा पूनम सिंह उपस्थित रहे। संतोष झा- १६ अगस्त/२०२५/ईएमएस