इंदौर (ईएमएस)। शहर के प्रमुख आस्था केंद्र गीता भवन में जन्माष्टमी का महापर्व शनिवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से देर रात तक हजारों भक्तों का मेला लगा रहा, जिन्होंने भगवान के जन्मोत्सव में हिस्सा लिया। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन और मंत्री रामविलास राठी ने बताया कि मंदिर परिसर को फूलों और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था। :: प्रवचन और भजन संध्या ने मोहा मन :: इस अवसर पर वृंदावन से आए स्वामी विश्वात्मानंद महाराज ने भक्तों को भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। गीता भवन भक्त मंडल की महिलाओं ने कृष्ण भजनों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिससे भक्तगण झूम उठे। संध्या को एक रंगारंग भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। :: मध्य रात्रि को हुआ जन्मोत्सव :: जैसे ही रात 12 बजे भगवान के जन्म का समय हुआ, गीता भवन का पूरा परिसर शंख ध्वनि और घंटे-घड़ियाल की मंगल ध्वनि से गूंज उठा। हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया और भगवान को पालने में झुलाने का पुण्य लाभ उठाया। प्रकाश/16 अगस्त 2015