:: कदम्ब के फूलों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र :: इंदौर (ईएमएस)। विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में हुए इस महोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा और पुष्पों से सजाया गया था। आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा और पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि पं. लोकेश शर्मा और उनकी टीम ने भगवान के जन्म और यमुना में नौका विहार की झांकी को कदम्ब के फूलों तथा हरे-भरे पत्तों से बहुत आकर्षक ढंग से सजाया था। यह झांकी भक्तों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बनी रही। संध्या को आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 21 विद्वानों द्वारा भगवान कृष्ण का तुलसी दल, सफेद तिल्ली और पुष्पों से सहस्रार्चन किया गया। षोडशोपचार पूजन के बाद गोदुग्ध से अभिषेक और श्रृंगार किया गया। रात्रि ठीक 12 बजे जन्मोत्सव की महाआरती हुई। इस दौरान भगवान को फूलों से सजे झूले में झुलाया गया, जिसका पुण्य लाभ उठाने के लिए सैकड़ों भक्तों की कतारें लगी रहीं। अगले दिन शनिवार को मंदिर पर नंदोत्सव भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, जिसका समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। प्रकाश/16 अगस्त 2015