राज्य
16-Aug-2025
...


- अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र को प्रगति और नवाचार की नई दिशा दी- डॉ. दिलीप जायसवाल - अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को हर भारतीय सदैव याद रखेगा- डॉ. दिलीप जायसवाल पटना, (ईएमएस)। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के कृतित्व को याद करते हुए कहा कि जीवन भर राष्ट्र को समर्पित रहने वाले ऐसे महापुरुष के आदर्शों से प्रेरित होकर समाज के लिए कार्य करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हिमालय की तरह मजबूत उच्च सोच और दृढ़ इच्छा शक्ति वाले अटल बिहारी वाजपेयी अमूल्य कार्यों के माध्यम से जो देश की सेवा कर गए, उनके योगदान को हर भारतीय सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि वे करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रखर नेतृत्व ने राष्ट्र को प्रगति और नवाचार की नई दिशा दी तथा सुशासन को जन-जन तक पहुँचाया। उन्होंने कहा कि मजबूत, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को सदैव इतिहास में याद रखेगा। इस अवसर पर पटना के मेयर सीता साहू, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, प्रवक्ता नीरज कुमार, कार्यालय मंत्री डॉ. प्रवीण पटेल, सुग्रीव रविदास, ज्ञान प्रकाश ओझा, राकेश सिंह, भारतेंदु मिश्रा, सूरज पाण्डे, पूनम सिंह सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कई लोगों ने उनके कृतित्व की भी चर्चा की। संतोष झा- १६ अगस्त/२०२५/ईएमएस