- ग्वालियर, भिंड, आगरा में काटी फरारी, राजस्थान भागने की थी योजना - दो राज्यो में पुलिस की दबिश देख आरोप सीहोर कुबेरेश्वरधाम, बालमपुर, मंडीदीप, बैरसिया में छिपे - अलग-अलग जगह से पुलिस ने दबोचा, वाहन को छिपाया था गंजबासौदा रेल्वे स्टेशन पार्किंग में - पहले पेट्रोल डालने पर हुआ था विवाद, इंदौर से भोपाल अपने दोस्त से मिलने आया था मृतक छात्र भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगर इलाके में स्थित मिनाल गेट के पास पेट्रोल पंप पर पहले पेट्रोल डलवाने के विवाद में 10 दिन पहले तीन बदमाशों द्वारा एलएलबी छात्र की बेरहमी से हत्या करने वाले तीनो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने छात्र के माथे और पेट पर चाकू से कई वार कर फरार हो गए थे। बदमाशो ने दो राज्यो में फरार काटी लेकिन पुलिस की लगातार दबिश देख वापस भोपाल आकर आसपास के जिलो और छोटे-छोटे कस्बो में छिप गये थे, लेकिन पुलिस ने उन सभी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशो ने मृतक छात्र के साथ मौजूद उसके दोस्त द्वारा बीच बचाव करने पर उस पर भी किया जानलेवा हमला किया था। गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है, जिनके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, मारपीट के कई संगीन मामले पूर्व से दर्ज है। वह सभी रंगदारी औऱ रौबदारी के लिये अपने साथ हथियार लेकर घूम रहे थे। * पैट्रोल पंप पर पहले पेट्रौल भरवाने के विवाद में की थी हत्या अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया की महावीर अपार्टमेंट अयोध्यानगर में रहने वाला अनमोल दुबे पुत्र विनोद दुबे (23) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसकी मूल रुप से बीना में रहने वाले संस्कार बबेले पिता आर पी बबेले (22) से खासी दोस्ती थी, संस्कार फिलहाल इन्दौर में रहकर एलएलबी की पढाई कर रहा था। संस्कार मंगलवार 5 अगस्त को अनमोल से मिलने भोपाल आया और उसके पास ही ठहरा था। बुधवार 6 अगस्त की अलसुबह करीब 5 बजे दोनों स्टेशन के पास चाय पीने निकले थे बाद में मीनाल गेट नंबर तीन के पास पेट्रोल पम्प पर, पेट्रोल भरवाने पहुचें थे। पंप पर एक्टिवा से आये तीन अज्ञात युवको ने पहले डालने की बात कहते हुए विवाद करना शुरु कर दिया। संस्कार और अनमोल ने जब बदमाशों का विरोध किया तब तीनों ने उन पर हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए दोनों दोस्त भागे, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर संस्कार को पकड़ लिया और चाकू से उसके माथे और पेट पर घातक वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित की। * दो राज्यो में फरारी काटी, पुलिस के लगातार कसते शिकंजे से डर गये बदमाश अफसरो ने आगे बताया की घटनास्थल और बदमाशो के भागने का रुट मैप तैयार कर रास्ते में लगे दर्जनो सीसीटीवी कैमरो के फूटेज में बदमाशो के एक्टिवा के नंबर के आधार पर तीनो आरोपियों की पहचान जुटाई गई। तीनो आरोपियों के घर पर दबिश देने पर पता चला की वारदात के बाद तीनो अपने घरो से फरार हो गये है, और अपने मोबाइल भी बंद कर लिये है। तकनीकि जॉच और मुखबिरो की मदद से पुलिस को पता चला की आरोपी भोपाल से भागकर बैरसिया से गंजबासोदा पहुंच। वहां बदमाशो ने घटना में प्रयोग की गई अपनी एक्टिवा को रेल्वे स्टेशन पार्किंग में खड़ा किया और ट्रेन से ग्वालियर पहुंचे, वहां से भिंड में अटेर क्षेत्र में फरारी काटने की योजना बनाई। लेकिन उनका पीछा करती हुई पुलिस टीम भिंड पहुंच गई। लेकिन पकड़ में आने से पहले तीनो बदमाश वहां से भी फरार हो गये। वहॉ से आरोपी आगरा पहूंचे वहां फरारी काटने के लिये बदमाश एक व्यक्ति के घर पर रुके थे, पूलिस जब वहां पहुंचती तब आरोपी पुलिस के पहुंचने के पहले ही चकमा देकर ग्वालियर भाग जाते थे। आरोपियों ने फरारी काटने के लिये राजस्थान जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की लगातार घेराबंदी देख वह समझ गये की अब किसी दूसरे राज्य में जाना मुश्किल है। * सीहोर कुबेरेश्वरधाम, बालमपुर, मंडीदीप, बैरसिया में छिपे पुलिस का शिकंजा कसता देख आरोपी ग्वालियर में ही छुपे रहे और फिर बचने का ठिकाना नजर नहीं आने पर उन्होने वापास भोपाल आकर आसपास के कस्बो में छिपकर रहने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक आरोपी अलग-अलग होकर की और निकले और सिहोर कुबेरेश्वरधाम, बालमपुर, मंडीदीप, बैरसिया तथा अन्य जगहो पर छिपे रहे। लेकिन उनकी तलाश में लगातार जुटी पुलिस टीमो ने आखिरकार तीनो आरोपियों को भोपाल में अलग-अलग जगहो से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपियो ने भागने का प्रयास किया इस दौरान गिरने से दो बदमाशो के पैर में चोटं आई है, वहीं एक आरोपी का पैर टूट गया। आरोपियो से हत्याकांड में इस्तेमाल किय गया धारदार बड़ा चाकू, दो पहिया वाहन एक्टिवा, ईटे और कपडे जप्त किये है। * शिनाख्तगी के लिय फिलहाल गोपनीय रखी गई है आरोपियों की पहचान थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने आगे बताया की पकड़ाये गये बदमाशो की शिनाख्तगी की कार्रवाई के चलते फिलहाल तीनो आरोपियों की असल पहचान गोपनीय रखी गई है, पुलिस ने जारी प्रेसनोट में हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनो आरोपियो के नाम भी परिवर्तित लिखे हैं। टीआई ने बताया की गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश है, उनके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानो में हत्या, लूट, चोरी, मारपीट जैसे कई संगीन मामले पहले से दर्ज है। आरोपी संजय (परिवर्तित नाम) (24) निवासी पूजा कालोनी करोंद थाना निशातपुतारा के खिलाफ थाना निशातपुरा, बागसेवनिया, कोहेफिज़ा, रातीबढ़, कमला नगर, मिसरोद और थाना अयोध्यानगर में 14 अपराधिक मामले पू्र्व से दर्ज है। वहीं दूसरा बदमाश दिनेश (परिवर्तित नाम) (24) आदर्श अस्पताल के पीछे करोद थाना निशातपुरा का रहने वाला है, जो किराये का आटो चलाता है। उसके खिलाफ थाना निशातपुरा, तलैया, जहाँगिराबाद और थाना अयोध्यानगर में 9 मामले दर्ज है। तीसरा आरोपी 25 साल का सुभाष (परिवर्तित नाम) करोंद थाना निशातपुरा का रहने वाला है जो मजदूरी करता है। उसके खिलाफ थाना बागसेवनिया, निशातपुरा और थाना अयोध्यानगर में तीन मामले दर्ज है। जुनेद / 16 अगस्त