क्षेत्रीय
16-Aug-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा के परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला न्यायाधीश शिव मंगल सिंह सेंगर ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपसंचालक डॉ. गगन कोल्हे, रेडक्रॉस चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी.पी. अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. व्ही.डी. भाले सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा। ध्वजारोहण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर चिकित्सकों और कर्मचारियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति आभार और अभिनंदन व्यक्त किया गया।