क्षेत्रीय
17-Aug-2025
...


कोरबा (ईएमएस) भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा द्वारा छुरीकला में वीर शहीद विनोद भरिया के परिवार का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर शहीद के परिवारजनों को तिरंगा ध्वज, श्रीफल, एवं शाल भेंट कर सम्मान करते हुए श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, विधायक प्रतिनिधि प्रीतम देवांगन, महामंत्री संजीत सिंह, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री जय गर्ग, सत्यम जायसवाल, बूथ अध्यक्ष संजय भारिया एवं अमृत भारिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा नेताओं ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। शहीद परिवार का सम्मान करना संगठन के लिए गौरव की बात है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शहीद परिवार की हर संभव सहायता एवं सहयोग के लिए पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी। इस मौके पर शहीद परिवार ने भाजपा मंडल कटघोरा के इस सम्मानजनक पहल पर आभार व्यक्त किया। 17 अगस्त / मित्तल