नई दिल्ली (ईएमएस)। फुटबॉल के महानायक लियोनल मेसी को आखिरकार भारत दौरे की हरी झंडी मिल गई है। अर्जेंटीना के सुपरस्टार का तीन दिवसीय दौरा 12 दिसंबर 2025 से शुरू होगा, जिसका पहला पड़ाव कोलकाता होगा। इस ऐतिहासिक यात्रा की पुष्टि कार्यक्रम के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने शुक्रवार को की। मेसी का भारत दौरा ‘जीओएटी टूर ऑफ इंडिया 2025’ नाम से आयोजित होगा। 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचने के बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे। यात्रा का समापन 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ होगा। मेसी इससे पहले 2011 में भारत आए थे, जब उन्होंने वेनेजुएला के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम पर फीफा का मैत्री मैच खेला था। दत्ता ने बताया कि इस साल की शुरुआत में उन्होंने मेसी और उनके पिता से मुलाकात कर यह प्रस्ताव रखा था। मेसी ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर दौरे पर सहमति दी थी। कोलकाता से अहमदाबाद तक कोलकाता में मेसी दो दिन और एक रात रुकेंगे। यहां उनके लिए मीट एंड ग्रीट, विशेष फूड और टी फेस्टिवल तथा जीओएटी कप और कॉन्सर्ट का आयोजन होगा। इस दौरान उनका 25 फुट ऊंचा भित्तिचित्र भी तैयार किया जाएगा, जिस पर प्रशंसक अपने संदेश लिख सकेंगे। यही भित्तिचित्र उन्हें उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ईडन गार्डंस पर होने वाले सॉफ्ट टच मैच में सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया जैसे सितारे हिस्सा लेंगे। इस आयोजन के टिकट की न्यूनतम कीमत 3,500 रखी गई है। 13 दिसंबर की शाम मेसी अहमदाबाद जाएंगे, जहां वह अडाणी फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुंबई और दिल्ली में धूम 14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंचेंगे। यहां सीसीआई में उनका ‘मीट एंड ग्रीट’ होगा, जबकि शाम को वानखेड़े स्टेडियम पर जीओएटी कप और कॉन्सर्ट का आयोजन होगा। इस दौरान सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय सितारों से उनकी मुलाकात की संभावना है। 15 दिसंबर को मेसी दिल्ली जाएंगे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर आयोजित जीओएटी कप और कॉन्सर्ट में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ विराट कोहली और शुभमन गिल को भी आमंत्रित करेगा, जो मेसी के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं। सितारों की मौजूदगी खबरों के मुताबिक, मेसी के साथ इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लुई सुआरेज़, जॉर्डी अल्बा, रोड्रिगो डि पॉल और सर्जियो बस्केट्स भी भारत आ सकते हैं। वहीं, बॉलीवुड से शाहरुख खान, रणवीर सिंह, आमिर खान और टाइगर श्रॉफ भी कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे। डेविड/ईएमएस 17 अगस्त 2025