हीली की आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तीसरा एकदिवसीय जीता भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय महिला ए टीम को तीसरे एकदिवसीय में मेजबानों के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर जीते थे जिससे वह 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ए टीम ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक से 216 रन बनाकर मेजबानों को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने एलिसा हीली के शतक से 27.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। हीली ने 84 गेंदों पर 137 रन बनाये। इस पारी में 23 चौके और 2 लंबे छक्के भी शामिल थे। उन्हें इस लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इस मैच में मेजबानों ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। शेफाली वर्मा ने नंदिनी कश्यप के साथ ही पहले विकेट के लिए 18.1 ओवर में 81 रन बनाये। शेफाली ने 52 जबकि नंदिनी ने 28 रन बनाये। इन दोनो के आउट होने के बाद अन्य खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर पायीं। यस्तिका भाटिया ने ही 42 रन बनाये। भारतीय टीम 47.4 ओवर में 216 रनों पर आउट हो गयी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए को ताहलिया विल्सन 59 और एलिसा हीली ने तेज शुरुआत दिलायी। दोनो ने 16.1 ओवर में ही 137 रन बना दिय। भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर अजेय जीते थे जिससे वह 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। गिरजा/ईएमएस 17 अगस्त 2025