मुबई (ईएमएस)। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अगले माह होने वाले एशिया कप में जगह मिल जाएगी ये भी तय नहीं है। पिछले कुछ समय में कई युवाओं के सामने आने से श्रेयस के लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं है। श्रेयस के टी20 में शानदार रिकार्ड को देखते हुए उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए जगह का दावेदार माना जा रहा है। कई दिग्गजों का मानना कि श्रेयस का प्रदर्शन सीमिल ओवरों के प्रारुप में अच्छा रहा है, इसलिए उन्हें एशिया कप में जगह मिलनी चाहिये। उनका कहना है कि आंकड़ों पर नजर डालें तो श्रेयस काफी प्रभावशाली नजर हैं। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 604 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 50.33 रहा था जबकि स्ट्राइक रेट 175 था। उन्होंने छह अर्धशतक लगाये थे। वह बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं। इसके अलावा कई भुमिकाए निभाते हैं जिमें फिनिशर के साथ ही एंकर का भी रोल निभा सकते हैं और किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह दबाव में और बड़े मैचों में बल्लेबाजी पसंद करते हैं। वह अनुभवी हैं इसके साह ही वह हालात के अनसार खेलते हैं। उनको कप्तानी कौशल भी अच्छा है। धीमी पिच पर वह स्पिनरों के खिलाफ बेहद आक्रामक हो जाते हैं। अगर श्रेयस को टीम में रखा जाता है तो उन्हें तिलक वर्मा की जगह पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। ऐसे में हार्दिक पंड्या को नीचे बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। वहीं शिवम दुबे या रिंकू में से किसी एक को अंतिम ग्यारह से बाहर रहना होगा। भारतीय टीम के पास पारी की शुरुआत के लिए कई सलामी बल्लेबाज है। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे ठोक रहे तिलक वर्मा भी शामिल हैं। ऐसे में श्रेयस को जगह मिलना काफी कठिन नजर आता है। उन्होंने अपना अंतिम मैच मैच दिसंबर 2023 में खेला था जिससे साफ है कि इतने लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के कारण भी उनक चयन संभव नजर नहीं आता। गिरजा/ईएमएस 17 अगस्त 2025