लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच मुम्बई (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आने वाले मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाये सबसे अधिक रनों का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। इसके लिए मैक्सवेल को अब केवल 420 रन ही चाहिये। मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तेजी से अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही विराट के साथ अपना रनों का अंतर भी घटाया है। इस मैच में 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से नाबाद 62 रन बनाये। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों की जरुरत थी जिसमें पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैक्सवेल ने अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ मैक्सवेल 20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गये हैं। टीम20 में सफलता पूर्वक लक्ष्य का पीछा करने के मामले में में सफल रनचेज में मैक्सवेल 1231 रनों के साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर से आगे निकल गये हैं। वहीं पहले नंबर पर बरकरार कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1651 रन बनाये हैं। विराट और मैक्सवेल के बीच 420 रनों का ही अंतर बचा है। 36 साल के मैक्सवेल के पास विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ने का पर्याप्त समय है। टी20 में लक्ष्य का पीछो करते हुए जीत दिलाने वाले बल्लेबाज 1651 रन - विराट कोहली 1403 रन - बाबर आजम 1326 रन - डेविड वार्नर 1273 रन - मोहम्मद रिजवान 1252 रन - रोहित शर्मा 1231 रन - ग्लेन मैक्सवेल 1213 रन - जोस बटलर गिरजा/ईएमएस 17 अगस्त 2025