खेल
17-Aug-2025


एक ही ओवर में चार छक्के लगाये सिडनी (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीकी टीम के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में तेजी से अर्धशतक लगाया हालांकि वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाये। ब्रेविस ने इस मैच में 22 गेंदों पर ही अपने पचास रन पूरे कर लिए। वहीं जब वह मैदान में उतरे थे तो टीम ने 32 रनों पर ही 2 विकेट खो दिये थे। इस बल्लेबाजी ने एरोन हार्डी के एक ओवर में ही 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्रेविस ने 1 चौका और 6 छक्के लगाकर 26 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन बनाये। ब्रेविस ने तीन मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक 178 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 178.00 का रहा। ब्रेविस को तेज गेंदबाज नेथन एलिस ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीक टीम को दो विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच 17 रन से जीता था, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे मुकाबले को 53 रन से जीता था। वहीं तीसरे मैच में ब्रेविस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 172 रन बनाए। ब्रेविस ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन बनाये। ब्रेविस 26 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में छह छक्के और एक चौका शामिल रहा। ब्रेविस ने अपनी 22 गेंद पर ही पचास रन पूरे कर लिसे की। यह दक्षिण अफ्रीका की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज अर्धशतक था। इससे पहले ब्रेविस ने दूसरे टी20 मैच में भी नाबाद 125 रन बनाए थे। इस मैच से पहले तक ब्रेविस ने 9 टी20 अंतरराष्ट्री मैचों में 265 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल है। ब्रेविस ने अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उन्होंने 84 रन बना हैं। उनका सबसे अधिक स्कोर 51 रन रहा है। गिरजा/ईएमएस 17 अगस्त 2025