खेल
17-Aug-2025


जॉर्जिया (ईएमएस)। अमेरिका ने कनाडा को हराकर अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के लिए प्रवेश हासिल कर लिया है। इस प्रकार अर्जुन महेश की कप्तानी में अमेरिका टीम जिम्बाब्वे और नामीबिया में संयुक्त रुप से होने वाले अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 16वीं और अंतिम टीम बन गई है। अमेरिका ने अपने अभियान की शुरुआत कनाडा पर 65 रन की जीत के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद उसने बरमूडा और अर्जेंटीना को भी आसानी से हरा दिया। टीम ने जॉर्जिया के राइडल में खेले गए डबल राउंड-रॉबिन क्वालीफायर में कनाडा, बरमूडा और अर्जेंटीना को हराकर एक मैच पहले ही विश्वकप के लिए अपनी जगह तय कर ली। इन मुकाबालों में अमेरिकी गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने ‘रिटर्न’ चरण में बरमूडा और अर्जेंटीना को हराकर 10 अंक हासिल किये थे जिससे भी टीम को लाभी हुआ। टीम के लिए तीन मैच में सबसे अधिक रन अमरिंदर सिंह गिल ने 199 रन बनाए जबकि स्पिनर अंश राय और साहिर भाटिया ने सात-सात विकेट लिए। अब अमेरिका की टीम अपना अंतिम मैच शनिवार को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। पहले विश्व कप की शीर्ष 10 टीमों को पहले ही 026 के टूर्नामेंट के लिए पहले ही प्रवेश हासिल कर लिया था। इसके बाद क्षेत्रीय क्वालीफायर से टीमों को अवसर मिले। जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने अपन रेटिंग के बल पर क्वालीफाई किया है। वहीं अमेरिका, तंजानिया, अफगानिस्तान, जापान और स्कॉटलैंड जैसे टीमें क्षेत्रीय क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के जरिये इस टूर्नामेंट के लिए जगह हासिल करने में सफल रही हैं। गिरजा/ईएमएस 17 अगस्त 2025