- पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों ने की थी तलवार बाजी - तलवारबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल भोपाल(ईएमएस)। कोलार थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकिर तलवारें लहराकर इलाके में दहशत फैलाने वाले तीन बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। बदमाशो की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हुई थी। तलवारबाजी का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जानकारी के अनुसार कोलार इलाके में युवकों पर तलवार लेकर खूनी संघर्ष की वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोविंद मालवीय को बीती देर रात कजलीखेड़ा चौकी इलाके से पकड़ लिया गया। हालांकि सूत्रो का कहना है कि बदमाश ने खुद ही चौकी जाकर सरेंडर किया है। बदमाश फरारी के दौरान वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा और सरेंडर से पहले भी उसने सोशल मीडिया स्टेटस डाला कि उसे अब कोई फोन कॉल ना करे। पुलिस के मुताबिक दामखेड़ा ए-सेक्टर कोलार में रहने वाला दुर्गेश उर्फ भय्यू (22) मेहनत-मजदूरी का काम करता है। रविवार रात वह अपने घर के पास खड़ा था। उसी दौरान उसका सामना भरत दामौड, गोविंद मालवीय, शुभम सरदार, गजनी और अन्य लोगों से हो गया। दुर्गेश और भरत व उनके साथियों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रजिशं चल रही है। उसी रजिंश को लेकर भरत और उसके साथियों ने दुर्गेश के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उस पर शराब पीने के अड़ीबाजी करते हुए पैसै देने की मांग की। जब उसने विरोध करते हुए रकम देने से मना किया तब बदमाशो ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद दुर्गेश के दोस्त शिवा, हरमीत सिंह जब उसे बचाने पहुंचे तब आरोपी भरत दामौड, गोविंद मालवीय, शुभम सरदार, गजनी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुर्गेश और उसके दोस्तों पर तलवार-छुरी से हमला कर दिया। आरोपियों से बचने के लिए दुर्गेश और उसके साथी गली में भागे तो आरोपियों ने तलवार लहराते हुए उनका पीछा किया और उन्हें पकड़कर तलवार व छुरी से कई वार कर उन्हें घायल कर दिया था। बदमाशो को तलवार लहराकर अन्य युवको का पीछा करते देख मोहल्ले में दहशत फैल गई, और कई लोगो ने जहॉ अपने घरो के दरवाजे बदं कर लिये वहीं कई दुकानदारो ने दुकान के शटर गिरा दिये। बताया गया है की मामले में पुलिस अब तक एक दर्जन से ज्यादा आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है। रविवार को पकडा़ये गये तीनो बदमाशो की इलाके में दहशत खत्म करने के लिये वहीं पर उनका जुलूस निकाला जहॉ बदमाशो ने हाथो में तलवार लहराकर आंतक मचाया था। जुनेद / 17 अगस्त