राज्य
17-Aug-2025
...


:: देशभक्ति के साथ सुरक्षित यातायात का संकल्प :: इंदौर (ईएमएस)। बॉम्बे हास्पिटल के पीछे, ए.बी. रोड स्थित शांति निकेतन रहवासी संघ ने आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ एक अनूठे और प्रेरणादायक तरीके से मनाई। इस अवसर पर बचपन से लेकर पचपन वर्ष तक के सभी रहवासियों ने देशभक्ति के गीतों पर पूरे जोश के साथ नृत्य किया और राष्ट्र की वंदना की। यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं था, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्यों को याद करने का भी एक मंच बन गया। रहवासी संघ के अध्यक्ष प्रदीप बंसल, सचिव श्रीमती प्रमिला अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष आत्माराम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजवंदन के साथ हुई। इसके बाद सदस्यों ने देशभक्ति से प्रेरित कविताएं सुनाईं, जिन्होंने सभी में राष्ट्रीय भावना का संचार किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजीव सिंघल, संयोजक रूपाली तिवारी और आशीष तिवारी ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला और एक जागरूक नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों पर जोर दिया। कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा तब आया जब सभी रहवासियों ने मिलकर एक महत्वपूर्ण संकल्प लिया। उन्होंने हमेशा यातायात नियमों का पालन करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प लिया। यह पहल दर्शाती है कि रहवासी संघ ने आज़ादी के इस पर्व को सिर्फ जश्न तक सीमित न रखकर, इसे समाज में जागरूकता फैलाने का एक अवसर बनाया। आयोजकों ने बताया कि देशभक्ति के गीतों पर नाचते-गाते जश्न मनाते रहवासियों की तस्वीरें भी इस कार्यक्रम के विशेष पलों को कैद करती हैं, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लेते हुए समाज के सदस्यों की तस्वीरें भी इस पहल के महत्व को दर्शाती हैं। प्रकाश/17 अगस्त 2025