क्षेत्रीय
18-Aug-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। 8वीं वाहिनी विसबल में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान के जीवन पर आधारित कथा का मंचन किया गया। आशीष सक्सेना असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी और सेनानी निवेदिता गुप्ता ने पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर बेहद सुंदर तरीके से प्रस्तुतियां दी गई। सभी ने इन प्रस्तुतियों को देखकर आनंद लिया और सराहना की। कार्यक्रम के दौरान उपसेनानी जगनाथ मरकाम, अरूण कश्यप, सहायक सेनानी विनेश कुमार बघेल, क्वार्टर मास्टर जितेन्द्र कुमार राठौर, सीडीआई राजेन्द्र सिंह चौहान, निरीक्षक अनिल राय, श्रीराम उईके, सहेशचंद्र उईके सहित अन्य पीटीएस स्टॉफ और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 18 अगस्त 2025