क्षेत्रीय
18-Aug-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। करणी सेना के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जित्तू बैस का गत दिवस सेना के सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान एक रैली निकाली गई जो परासिया रोड से अम्बेडकर तिराहे पहुंची। यहां उन्होनें अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जय भीम सेना संगठन, ओबीसी महासभा के साथियों ने उनके जिला अध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवनियुक्त करनी सेना जिला अध्यक्ष जित्तू बेस ने जय भीम सेना संगठन छिंदवाड़ा, अध्यक्ष शिवम् पहाड़े का आभार व्यक्त कर सहयोग करने की बात कही। उन्होनें कहा कि करनी सेना के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। ईएमएस/मोहने/ 18 अगस्त 2025