क्षेत्रीय
18-Aug-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। इनरव्हील क्लब और वेदांता हॉस्पिटल ने मिलकर गत दिवस हृदय जाँच शिविर का आयोजन किया। इसमें 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति का संपूर्ण हृदय परीक्षण सुविधा और डॉक्टर परामर्श सिर्फ एक हजाररुपए में दिया गया। शिविर में डॉ सीनियर काड़ियोलॉजिस्ट डॉ सतीश खृगेश , डॉ यशपाल का सम्मान भी किया गया। क्लब की अध्यक्ष श्वेता घई ने बताया कि क्लब समाज सेवा के लिए लगातार इस प्रकार की गतिविधि करता रहता है वेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों ने 20 मरीजों की ईको जांच की गई। इस अवसर पर डॉक्टर श्रद्धा शर्मा, माही खंडेलवाल, छाया मिगलानी, मित्तल जुनेजा, हिना पाटनी, अनामिका पाण्डे, डॉली बत्रा आदि मौजूद रही। ईएमएस/मोहने/ 18 अगस्त 2025