- तेज स्पीड से कार दौड़ाकर फॉर्म हाउस का गेट तोड़कर हुआ फरार भोपाल(ईएमएस)। शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में गर्लफ्रेंड के साथ एमबीए छात्र एक पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस में घुस गया। वहॉ मौजूद चौकीदार ने जब उसका विरोध करते हुए जाने को कहा तब छात्र ने हवाई फायर कर दिया। फॉर्म हाउस में फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे तब आरोपी धमकी देते हुए कार लेकर वहॉ से भाग गया। थाना पुलिस के अनुसार केरवा रोड पर अने पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के फॉर्म हाउस पर चौकीदारी करने वाले गोवर्धन गौर ने बताया की 18 अगस्त की दोपहर फॉर्म हाउस का गेट खुला देख एक इनोवा कार भीतर आ गई। दोपहर करीब एक बजे जब वह फॉर्म हाउस पहुचां देखने पर उसे खड़ी कार में एक युवक और युवती नजर आये। चौकीदार गोवर्धन ने आपत्ति जताते हुए कहा की यह निजी संपत्ति हैं। यहां बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकते। इसके बाद उसने उन्हें वहॉ से जाने को कहा, उसकी बात पर युवक गुस्सा हो गया और इनोवा कार से बाहर आकर उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकाने लगा। गोवर्धन ने उसका कड़ा विरोध कर उसे कार लेकर निकल जाने को कहा तब आरोपी ने उसे धमकाते हुए कार में रखी रिवॉल्वर निकालकर हवाई फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुचें फॉर्म हाउस के अन्य कर्मचारियों ने युवक को पकड़ने का प्रयास करते हुए गेट बंद कर दिया। लेकिन आरोपी युवक तेज स्पीड से कार दोड़ाता हुआ फॉर्म हाउस का गेट तोड़कर भाग गया। घटना की शिकायत मिलने पर रातीबड़ पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ गाली-गलौज, हवाई फायर, तोड़फोड़ करने का मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु की। आरोपी की कार नंबर के आधार पर छानबीन की गई तब उसके मालिक के इंदौर निवासी होने का पता चला। पुलिस ने उससे संपर्क किया तब उसने बताया कि यह इनोवा कार उसने कोलार रोड स्थित राजवेद कॉलोनी में रहने वाले ठेकेदार को बेच दी। पुलिस ने कार खरीदने वाले ठेकेदार का नंबर लेकर उससे सपंर्क किया तब पता चला कि वह कार उसका बेटा इंद्र प्रकाश शर्मा लेकर गया है। इंद्र प्रकाश एमबीए की तैयारी कर रहा है, और पिता के साथ ठेकेदारी के काम में हाथ बंटाता है। पुलिस ने इंद्र के पिता को सारी घटना बताई, पिता उसे लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके पास से रिवॉल्वर भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया की जप्त रिवॉल्वर लायसेंसी है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 19 अगस्त