भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज पुलिस ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसने तीन थाना इलाको में पॉच वारदातो को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोप के कब्जे से मोबाइल, बाइक समेत करीब साढ़े चार लाख का माल जप्त किया है। टीआई हबीबगंज संजीव चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिन इलाके में वाहन चैकिंग के दौरान मेट्रो वॉक की तरफ से पैदल आ रहा सदिंग्ध युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। संदेह होने टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने अपनी पहचान महेन्द्र उर्फ मोनू माहौर पिता खेमराज माहौर (40) निवासी पी-325 प्रिंयका नगर कोलार रोड का होना बताया। सख्ती से की गई पूछताछ में युवक ने बताया की उसने 15 दिन पहले थाना हबीबगंज इलाके से सेंट जोसफ स्कूल के पास से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन झपटा था। इसके साथ ही आरोपी ने थाना हबीबगंज इलाके से में बाइक चोरी और मिसरोद थाना इलाके से पर्स झपटने की वारदात भी स्वीकारी। इसके साथ ही थाना गोविंदपुरा, मिसरोद, चूनाभट्टी, कोलार में भी चोरी, झपटमारी की घटनॉए करना बताया। उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस ने दो बाइक सहित तीन मोबाइल फोन जप्त किये है। आरोपी के खिलाफ पूर्व से कोलार थाने में तीन अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। आरोपी से आगे की पूछताछ के साथ ही उसकी गिरफ्तारी की सूचना संबधित थानो को भी भेज दी गई है। जुनेद / 20 अगस्त