क्षेत्रीय
20-Aug-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल के गांधीनगर स्थित गांधी आश्रम छात्रावास में आशा प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवाभाव को ध्यान में रखते हुए 35 आशा कार्यकर्ताओं को स्वच्छता किट एवं पल्स ऑक्सीमीटर वितरित किए गए। स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी डॉ. सत्येंद्र बघेल ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस निरंतर सेवा कार्य कर रहा है। रेडक्रॉस की ओर से विभिन्न सेवा बस्तियों में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए बालिकाओं को स्वच्छता किट वितरित की जा रही है। डॉ.बघेल ने बताया कि रेडक्रॉस की जूनियर रेडक्रॉस शाखा के अंतर्गत स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता किट के साथ-साथ सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया है। आज आशा प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को स्वच्छता किट एवं पल्स ऑक्सीमीटर का वितरण मुख्य अतिथि सेवा भारती प्रांत कोषाध्यक्ष राज नारायण अग्निहोत्री की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश शर्मा सेवा भारती स्वास्थ्य आयाम प्रमुख भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री अग्निहोत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए उनके निरंतर किए जा रहे प्रयास सराहनीय है । साथ ही, उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के द्वारा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता किट एवं पल्स ऑक्सीमीटर के वितरण से ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बल मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए यह संदेश दिया गया कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की नींव है।