क्षेत्रीय
20-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। रातीबड़ थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने दो पहिया वाहन एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के समय एक्टिवा पर सवार महिला की गोद से उसका डेढ़ साल का मासूम छिटककर सडक़ पर गिर गया। उसी समय कार का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर कार को जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिकंदराबाद में रहने वाले सोयब अंसारी निजी काम करते हैं। बीते दिन उनकी पत्नी तैयबा अंसारी अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे अल अंसारी को लेकर अपने पिता शेरू खान के साथ एक्टिवा से साक्षी ढाबा की ओर जा रही थी। जब वह नीलबड़ चौराहा पर पहुंचे, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। अचानक हुए हादसे से मासूम अली अपनी मां तैयबा की गोद से छिटककर सडक़ पर जा गिरा। तभी कार का पहिया मासूम के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तैयबा और उसके पिता शेरू खान को भी चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 20 अगस्त