क्षेत्रीय
20-Aug-2025
...


- यासीन को रिमांड पर लेगी पुलिस हो सकते है चौकांने वाले खुलासे भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने ड्रग्स, मारपीट, हथियार तस्करी सहित महिला संबंधी मामलो में जेल में बंद मछली परिवार के यासीन अहमद से जुड़े एक और बदमाश को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह हथियार यासीन अहमद से खरीदा था। क्राइम ब्रांच अफसरो से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली की पुरानी जेल के पीछे रोड़ पर एक सदिंग्ध युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से पिस्टल लेकर खड़ा है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान जेजे शादी हल के पीछे,जहाँगीराबाद में रहने वाले लारिब खॉन पिता शाहिद खॉन (25) के रुप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला। हथियार को जप्त करते हुए आरोपी को थाने लाकर आगे की पूछताछ करने पर लारिब ने बताया की यह पिस्टल और कारतूस उसने यासीन मछली से करीब 4-5 महीने पहले 24 हजार रुपये में खरीदी थी। और वो यासीन से एमडी ड्रग्स भी खरीदता था। अधिकारियो के अनुसार आरोपी लारिब ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया है की यासीन अहमद ने शहर में और भी कई लोगो को हथियार बेचे है। वहीं जॉच टीम को पकड़े गये आरोपी लारिब के यासीन और अंशुल भूरी के साथ ड्रग्स के मामले में आपस में लेन-देन के सुराग भी मिले है। लारिब के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जहॉ आरोपी लारिब को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी, वहीं अब जेल में बंद यासीन अहमद उर्फ मछली को भी रिमांड लेकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है, अधिकारियो का कहना है की यासीन से पूछताछ में बडे खुलासे हो सकते है। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच मछली परिवार कांड में एक महिने के भीतर ही 5 पिस्टल , जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है। जुनेद / 20 अगस्त