क्षेत्रीय
19-Aug-2025
...


- बहाना बनाकर भागी युवती, आरोपी महिला सहित साथी हिरासत में भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के शहर की छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा को पहले तो मॉडलिंग का झांसा देकर परिचित महिला ने अपने घर बुलाया। वहॉ मौजूद महिला के साथी ने छात्रा से कपड़े उतारकर शरीर दिखाने को कहा। छात्रा समझ गई की वह गलत लोगो के पास आ गई है, और वह बाथरुम जाने का बहाना बनाकर उनके चुंगल से निकल भागी। बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला सहित उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। थाना पुलिस के अनुसार छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। कॉलोनी में ही उसे एक बार रिमझिम अहिरवार नाम की महिला मिली थी। महिला विवाहित है, और उसके दो बच्चे हैं। रिमझिम ने उससे बातचीत करते हुए कहा की उसकी बॉडी लैंग्वेज और चेहरा काफी अच्छा है, यदि वह चाहे तो वह उसे मॉडलिंग सेक्टर काम दिला सकती है। बातचीत के दौरान दोनो ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में 15 अगस्त को रिमझिम ने छात्रा को फोन लगाकर कहा की मॉडलिंग के लड़कियो का सिलेक्शन करने वाले सर उसके घर आ गए हैं, वह भी बात करने के लिये उसके घर आ जाये। उसके कहने पर पीड़िता उसके घर चली गई। घर में मौजूद व्यक्ति को परिचय छात्रा से करवाते हुए महिला ने उसका नाम मोहन अहिरवार बताय । आरोपी मोहन अहिरवार ने छात्रा से बातचीत करते हुए उसकी हाईट पूछी और चारों तरफ घुमते हुए उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखने लगा। बाद में उसने पीड़िता से कहा कि उसके शरीर पर किसी तरह का दाग तो नहीं हैं। छात्रा ने जब इंकार किया तब मोहन ने कहा की वह उसकी बात कैसे मान लेगा इसके लिये उसे कपड़े उतारकर दिखाना होगा। उसकी बात करने का अंदाज और नजरें देख कॉलेज छात्रा को अहसास हो गया की वह गलत लोगो के चुंगल में आ गई है। उसने समझदारी से काम लेते हुए बाथरूम जाकर कपड़े उतारकर आने का बहाना बनाया। बाथरुम जाने के बहाने छात्रा आरोपी महिला के घर से निकलकर अपने घर की और भागी। यह देख दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और इस बारे में किसी को न बताने की धमकी दी। छात्रा ने घर पहुंचकर सारी बात अपने परिवार वालो को बताई। काफी विचार के बाद दो दिन बाद परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण द्रज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 19 अगस्त