मुंगेली(ईएमएस)। ऑपरेशन बाज के तहत पुलिस ने पृथ्वीग्रीन कॉलोनी में हुई 30 लाख की बड़ी चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मंजीत दिवाकर निवासी दरूवनकापा, थाना सरगांव, जिला मुंगेली के रूप में हुई है। घटना 27 जुलाई की है, जब प्रार्थी आयुष राम की पत्नी किरण राम, जो जिला अस्पताल मुंगेली में स्टाफ नर्स हैं, परिवार सहित अस्पताल गई थीं। रात 8 बजे घर से निकलने के बाद अगले दिन सुबह 8:15 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने आलमारी से मकान निर्माण के लिए रखे 24.5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर समेत कुल 29 लाख 80 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली थी। इस मामले में पुलिस अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो आरोपी फरार थे, जिनमें से 19 अगस्त को मंजीत को पकड़ लिया गया। उसके पास से 35 हजार रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी और घटना के समय पहनी गई टी-शर्ट जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 अगस्त 2025