भोपाल (ईएमएस)। शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके के त्रिलंगा में स्थित फॉरच्यून प्राइड सिटी के बौद्ध विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह सैकड़ो लोग सड़क पर उतर गए। बताया गया है कि कॉलोनी में नगर निगम की टीम मुख्य गेट और बाउंड़ी वॉल को तोड़ने पहुंची थी। रहवासियो का कहना था, कि बिना नोटिस और समय दिए कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है। इस कवर्ड कैम्पस कॉलोनी में 50 से अधिक परिवार रहते है। मुख्य रास्ते पर गेट बना है। इसे अवैध बताते हुए निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष बाहर निकल आए।आक्रोशित लोगो का कहना था की गेट तोड़ने से पहले न तो नोटिस मिला और न ही समय दिया गया। हम समय चाहते हैं, जिससे मामले का उचित निराकरण हो सके। हंगामें की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आक्रोशित लोगो को समझाइश देने का प्रयास किया। विवाद को लेकर कॉलोनी में काफी देर तक अफरा-तफरी बनी रही। जुनेद / 20 अगस्त