राज्य
22-Aug-2025
...


:: पर्युषण महापर्व में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों समाजबंधु हुए शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। हवा बंगला मेनरोड, द्वारकापुरी स्थित शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में, गुरुवार रात को एक भव्य आंगी और मनोहारी दीप श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों जैन समाजबंधुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मंदिर में विराजित साध्वीवर्या कल्पद्रुमा श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में, भगवान की प्रतिमा को दिव्य अंग रचना और दीपों से सजाया गया। इस दौरान श्री मणिभद्र वीर महाराजा की महाआरती हुई, जिससे पूरा क्षेत्र जयघोष से गूंज उठा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय नाहर ने बताया कि इस मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत और पुष्प सज्जा से सजाया गया था। अंग रचना के समय, विद्युत आपूर्ति बंद होने पर भगवान की प्रतिमा की चमक और भी अलौकिक हो गई, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दिव्य आयोजन का पुण्य लाभ उठाने के लिए सभी समाजबंधु कतारबद्ध होकर शामिल हुए। इस उत्सव में मंदिर ट्रस्ट के साथ-साथ श्रीसंघ, शीतलनाथ जैन महिला मंडल, श्री वीरमणि युवा मित्र मंडल और वीरमणि चातुर्मास समिति 2025 भी भागीदार बने। मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में 28 अगस्त तक पर्युषण के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहेंगे। प्रकाश/22 अगस्त 2025