इंदौर (ईएमएस)। गुमाश्ता नगर स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में चल रहे चातुर्मासिक अनुष्ठान के तहत, रविवार, 24 अगस्त को भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र छाजेड़ और भूपेंद्र जैन ने बताया कि साध्वीवर्या शुद्धिप्रसन्ना श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर शाम 7 बजे भव्य अंगरचना और महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर में साध्वीवर्या म.सा. के प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9 बजे हो रहे हैं, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। चातुर्मास के दौरान तपस्या और आराधना का दौर भी उत्साहपूर्वक जारी है। इसके अलावा, मंदिर में आगामी 23 नवंबर को जैनाचार्य विश्वरत्न सागर म.सा. की निश्रा में एक भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन भी होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रकाश/22 अगस्त 2025