राज्य
22-Aug-2025
...


:: राजस्थानी चुनरी पहनकर निकली पालकी का घर-घर हुआ स्वागत, 20 महिला संगठन हुए शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। भादवी अमावस्या के पावन पर्व पर, आज सुबह स्नेह नगर से अग्रवाल नगर तक एक भव्य दादी की प्रभातफेरी निकाली गई। अग्रोहा कपल ग्रुप और जय दादी दरबार संगठन द्वारा आयोजित इस प्रभातफेरी में सैकड़ों अग्रवाल वैश्य महिलाएं सोलह श्रृंगार में सजकर और राजस्थानी चुनरी पहनकर मंगल गीत गाते हुए शामिल हुईं। प्रभातफेरी स्नेह नगर स्थित वृंदावन वाटिका से शुरू हुई, जहां से महिलाएं दादी की सुसज्जित पालकी को लेकर चलीं। रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच, दादी के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा। शहनाई और अन्य वाद्य यंत्रों की मंगल ध्वनि के बीच, यह यात्रा अलग-अलग कॉलोनियों से होकर गुजरी। इस दौरान, रास्ते में आने वाले लगभग हर घर में दादी की पालकी का पूजन किया गया और प्रभातफेरी में शामिल महिलाओं का स्वागत हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों, कृष्णा-विजय गोयल, संगीता-अरविंद बागड़ी, और निर्मला जिंदल ने बताया कि इस प्रभातफेरी में शहर के 20 प्रमुख महिला संगठनों ने भागीदारी की। यात्रा का समापन अग्रवाल नगर स्थित राणी सती दादी के मंदिर पर हुआ, जहां आरती, पूजन और सोलह श्रृंगार की सामग्री दादी को अर्पित की गई। प्रभातफेरी में श्रीमती मुग्धा-गोलू शुक्ला, सुनीता-नंदकिशोर कंदोई, और अन्य कई महिलाओं ने व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, प्रमुख संयोजक गणेश गोयल, और अन्य वरिष्ठ समाजजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। अग्रवाल नगर स्थित दादी के मंदिर पर जितेंद्र पोत्दार और प्रमोद केड़िया ने पालकी का स्वागत किया। अंत में संयोजक संगीता बागड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/22 अगस्त 2025