इंदौर (ईएमएस)। भारत में वायर और केबल बनाने वाली अग्रणी कंपनी आरआर काबेल ने आज एक नई रेंज लॉन्च की है, जो घरों और बुनियादी ढांचे में सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाएगी। ये नए फ्लेम रेसिस्टेंट वायर बढ़ते तापमान और बिजली के लोड को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इस नई सीरीज में Flamex HR+FR, Superex Green HR+FR और Firex LS0H-EBXL जैसे उत्पाद शामिल हैं। लॉन्च के मौके पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजेश काबरा ने कहा कि जब घर स्मार्ट हो रहे हैं और तापमान बढ़ रहा है, तो वायरों को भी बदलना होगा। हमारी नई रेंज आज की ही नहीं, बल्कि आने वाले समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इन वायरों में कई खास विशेषताएं हैं। Flamex HR+FR वायर 85°C तक के तापमान पर सुरक्षित रहती है और आम वायरों से 20% ज्यादा करंट ले जा सकती है। Superex Green HR+FR में हीट गार्ड टेक्नोलॉजी है और यह 245 से अधिक हानिकारक रसायनों से मुक्त है। 100% प्योर इलेक्ट्रोलाइटिक कॉपर से बनी यह वायर बिजली की बर्बादी को रोकती है और पर्यावरण के अनुकूल भी है। वहीं, Firex LS0H-EBXL वायर सबसे मुश्किल परिस्थितियों के लिए बनाई गई है। यह आम PVC वायरों से दोगुनी बिजली का भार सह सकती है और 900°C तक पिघले बिना रह सकती है। आग लगने पर यह ज़हरीले धुएं की बजाय सिर्फ पारदर्शी धुआं छोड़ती है। सभी वायरें अंतरराष्ट्रीय मानकों जैसे IS, REACH, RoHS, CE और CPR के अनुरूप हैं और इनमें चूहे और दीमक से सुरक्षा की तकनीक भी मौजूद है। इस लॉन्च के साथ, आरआर काबेल ने सुरक्षा और बेहतर परफॉर्मेंस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। प्रकाश/22 अगस्त 2025