क्षेत्रीय
23-Aug-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर द्वारा 31 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे सभा भवन, दौलतगंज में पादक मंच का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध साहित्यकार व सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर वाजपेयी अभय की चार पुस्तकों की समीक्षा और उस पर विद्वान समीक्षकों द्वारा चर्चा उपस्थित साहित्यकारों द्वारा श्रोताओं के समक्ष होगी। आयोजन के मुख्य अतिथि साहित्यकार और पत्रकार डा. सुरेश सम्राट होंगे और अध्यक्षता सभा के उपाध्यक्ष दिनेश पाठक करेंगे। राजकिशोर वाजपेयी की चारों पुस्तकों की समीक्षा वरिष्ठ साहित्यकार डा. सुबोध चतुर्वेदी, कुंदा जोगलेकर, साहित्य सभा की सभा की उपाध्यक्ष डा. पद्मा शर्मा करेंगी। इस आयोजन में सभा के प्रचार प्रसार मंत्री रामचरण चिराड़ रुचिर भी उपस्थित रहेंगे।