क्षेत्रीय
23-Aug-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में गौ सेवकों ने पुरानी बस्ती के महामाया मंदिर से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकाली और गौ माता को राज्यमाता घोषित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 1 सितंबर तक यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। गौ सेवकों का कहना है कि भारत की 80 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ की 90 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या सनातन हिंदू धर्म का पालन करती है, जिसमें गौवंश का विशेष महत्व है। उनके अनुसार, गौ माता प्राचीन काल से ज्ञान, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और अर्थव्यवस्था का अभिन्न हिस्सा रही है। गौ सेवकों ने कहा कि भले ही सड़कों, भवनों और बुनियादी ढांचे में विकास हो रहा हो, लेकिन समाज और प्रदेश में अस्थिरता बढ़ रही है। उनका मानना है कि गौ माता को राज्यमाता का दर्जा देकर ही छत्तीसगढ़ का भविष्य उज्ज्वल, स्वस्थ और सुखमय बनाया जा सकता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)23 अगस्त 2025