क्षेत्रीय
23-Aug-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर नेताजी सुभाष स्टेडियम में तीजा-पोरा तिहार का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर भूपेश बघेल अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने अपने सम्मान और स्नेह के साथ भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में सभी बहनों को तीजा-पोरा तिहार के पर्व पर आमंत्रित किया और उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखता है, बल्कि समाज में भाई-बहन के रिश्तों को भी मजबूत बनाता है। इस दौरान भूपेश बघेल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मिट्टी के बैलों और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उत्सव की रौनक बढ़ाने के लिए उन्होंने झूला झूलते हुए त्योहार का आनंद लिया और आसपास के लोगों के साथ हर्षोल्लास साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों के साथ भूपेश बघेल ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और सभी से संवाद किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की जनता की सेवा करना उनके लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है और इस दिन का उत्सव उनके लिए हमेशा विशेष रहेगा। तीजा-पोरा तिहार के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें लोक गीतों और पारंपरिक नृत्यों ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और त्योहार की रंगत में चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)23 अगस्त 2025