क्षेत्रीय
23-Aug-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ भोपाल के तत्वावधान में एवं जिला ताइक्वांडो संघ ग्वालियर की मेजबानी में 9वीं कैडेट राज्यस्तरीय का ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजन ग्वालियर में 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कोटेश्वर मंदिर स्थित एक निजी पैलेस में आयोजित होगी। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अजय गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से 250 से 300 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। खिलाड़ियों के आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है।