क्षेत्रीय
23-Aug-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ एवं पेंशनर एसोसिएशन एक मंच एक आवाज मध्य प्रदेश की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया कि दोनों संगठनों का संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष आरएस तरेटिया एवं पेंशनर एसोसिएशन एक मंच एक आवाज मध्य प्रदेश की प्रांताध्यक्ष गीता भारद्वाज ने दी। अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएच सुरेश करेंगे एवं विशेष अतिथि के रूप में हिमाचल के घनश्याम शर्मा उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन में पेंशनर्स के लिए सबसे बड़ी बाधा धारा 49 (6) को समाप्त करने, राज्य के पेंशनर्स को केंद्र की घोषणा के साथ ही डीआर प्रदान करने, पेंशनर्स को 10 लाख तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, रेल, बस, हवाई यात्रा में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने आदि मांगों के लिए मंथन किया जाएगा व आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। अधिवेशन के संयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया है।