क्षेत्रीय
23-Aug-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा भारतवर्ष के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 26 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 बजे से मुरली गार्डन, गोल पहाड़िया चौराहा में किया जाएगा। इस समारोह में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं टॉप 10 को सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित युवाओं को सम्मान मिलेगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 प्रतिभाओं को भी गौरव रत्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।