क्षेत्रीय
24-Aug-2025
...


अमानत में खयानत का मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बेरखेड़ी गांव में के्रशर संचालक ने साल 1997 में तीन एकड़ जमीन पर बना क्रेशर बेचने का अनुबंध किया था, लेकिन आज तक उसकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई। परेशान फरियादी की शिकायत पर रातीबड़ पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, प्रकाश माधवानी (57), ईदगाह हिल्स में रहते है। उन्होंने संजीव शर्मा से तीन एकड़ भूमि का क्रेशर खरीदा था। अनुबंध के दौरान प्रकाश ने एक लाख रुपए एडवांस दिए थे, उस समय बाकी रकम मिलने पर रजिस्ट्री क्रेशर की रजिस्ट्री कराई जाने की बात तय हुई थी। लेकिन आरोपी मेरठ चला गया और उसने पावर आफ अटॉर्नी नंदा नामक व्यक्ति के नाम कर दी। नंदा ने फरियादी से 4.35 लाख रुपए वसूल किए। इसके बाद स्वयं संजीव शर्मा ने दो लाख रुपए और मांगे, जो फरियादी ने अदा कर दिए। लगभग आठ लाख रुपए देने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की गई। अब आरोपी जमीन के वर्तमान मूल्य के हिसाब से और अधिक रकम की मांग कर रहा है। इसके बाद मामला थाने जा पहुंचा। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 24 अगस्त