क्षेत्रीय
24-Aug-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । स्वच्छता में भगवान का वास होता है और क्षेत्र को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। स्वस्थ जीवन के लिये शहर का स्वच्छ होना जरूरी है। स्वच्छता और जनसुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की सहभागिता से ही स्वच्छ और स्वस्थ वार्ड का निर्माण संभव है। यह विचार आज 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने वार्ड 60 के सिंधिया नगर में निरंतर 2 दिन चले सफाई अभियान कार्यक्रम की आभार एवं स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम की शुरूआत में क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को एकत्रित कर स्वच्छता हेतु जागरूक किया। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ क्षेत्रीय पार्षद केदार बरहादिया, मुन्‍नीलाल जोशी, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, राकेश कुशवाह, कैलाश वर्मा, खलील खान, सावधान जाटव, लालसिंह जाटव आदि सैकडो नागरिक मौजूद रहे।