क्षेत्रीय
24-Aug-2025


बालाघाट (ईएमएस). चालू वर्षा सत्र के दौरान बालाघाट जिले में 1 जून से 24 अगस्त तक 998 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 886 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 24 अगस्त को प्रात: 08 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान जिले में 03 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। कार्यालय अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 4 मिलीमीटर, वारासिवनी में 3, बैहर में 5, लांजी में 3, कटंगी, खैरलांजी, लालबर्रा में 0-0, किरनापुर, बिरसा, तिरोड़ी में 2-2, परसवाड़ा में 7 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में बीते 24 घंटे में 3 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। चालू वर्ष सत्र में 1 जून से 24 अगस्त तक बालाघाट तहसील में 1271 मिलीमीटर, वारासिवनी में 1321, बैहर में 1193, लांजी में 682, कटंगी में 925, किरनापुर में 1066, खैरलांजी में 467, लालबर्रा में 1108 , बिरसा में 714, परसवाड़ा में 1243, तिरोड़ी तहसील में 990 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है । इस प्रकार जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक 998 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। चालू वर्षा सत्र में जिले में सबसे अधिक 1321 मिलीमीटर वर्षा वारासिवनी तहसील में और सबसे कम 467 मिलीमीटर वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकॉर्ड की गई है। भानेश साकुरे / 24 अगस्त 2025