क्षेत्रीय
24-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के गोविंदपुरा थाना इलाके में स्थित जेबीएन स्कूल में बीती दोपहर इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कृष्णा काम्प्लेक्स ऐशबाग निवासी अरविंद वर्मा (55) जेबीएन स्कूल में इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। बीते दिन वह स्कूल में थे। उसी समय पानी की मोटर खराब हो गई। दोपहर करीब 12 बजे मोटर सुधारने का काम कर रहे थे। इसी बीच उन्हें करंट का जोरदार झटका लगा और बेसुध हो गए। स्कूल स्टाफ उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद अरविंद को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मेरी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। जुनेद / 24 अगस्त