राज्य
24-Aug-2025


इन्दौर (ईएमएस) लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने तथा खेल गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी रविवार 7 सितम्बर 2025 को सुबह 7:00 बजे से नंदी हिल रिजॉर्ट, अमन, चमन टेकरी, छोटा बेटमा में फिटनेस और एडवेंचर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बहुप्रतीक्षित फॉरेस्ट मड हिल रन 7.0 का आयोजन होने जा रहा है। यह इवेंट हर वर्ष लोगों को प्रकृति के बीच एडवेंचर और फिटनेस का नया अनुभव प्रदान करता है। आयोजन के बारे में आरती माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन हेतु 10 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के प्रतिभागियों को टी शर्ट, मेडल और लंच उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनलाइन के साथ ग्रुप और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है। सुश्री आरती माहेश्वरी का कहना है कि फॉरेस्ट मड हिल रन केवल स्पोर्ट्स इवेंट नहीं है, बल्कि यह प्रकृति की गोद में दोस्ती, फिटनेस और एडवेंचर का आनंद लेने का सुनहरा अवसर है। आनन्द पुरोहित/ 24 अगस्त 2025