गुना (ईएमएस) । केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना पहुंचे, जहां उन्होंने जिले में बाढ़ से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर आम नागरिकों तक की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया और बताया कि अब तक करीब 7 हजार प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि प्रदान की जा चुकी है। सिंधिया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर संभव सहायता पीड़ितों तक पहुँचा रही है। सिंधिया ने गुना दौरे के दौरान देर रात तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीनों जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और संबंधित मंत्री से भी चर्चा की। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि 10:30 बजे तक बैठक जारी रही, जिसमें नदियों और बांधों के जलस्तर, प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत वितरण की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवपुरी, गुना, दमोह, रायसेन और छिंदवाड़ा जिलों के बाढ़ पीड़ितों से आभासी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना था। मुख्यमंत्री ने 28 हजार से अधिक प्रभावित लोगों के खातों में 30 करोड़ रुपये की राहत सहायता जारी करने की घोषणा की। सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रत्येक जिले को पर्याप्त मदद दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को पुनः सामान्य जीवन में लौटाने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी। सिंधिया ने यह भी स्पष्ट किया कि प्राथमिकता राहत और पुनर्वास कार्यों की है और आने वाले दिनों में प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से सुधार देखने को मिलेगा। आपदा ऊपर से बरसती हे ओर नीचे तबाही मचा देती हे श्री सिंधिया पत्रकारों के बीच उन्होंने कहा कि भविष्य में बाढ़ की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रशासन को सभी का सहयोग मिले जिन्होंने नदी किनारे पक्का अतिक्रमण किया हे वह इस आपदा में सहयोग करे। आपदा की बारिश ऊपर से आती हे ओर नीचे नदी नालों के माध्यम से तबाही मचा जाती हे। पत्रकार वार्ता में जिले प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, विकास जैन एवं गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके पूर्व गत शाम केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया सबसे पहले भगत सिंह कॉलोनी,वीआईपी कॉलोनी, न्यू सिटी कॉलोनी, शिव कॉलोनी में गए। इस दौरान एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत भी उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता में मीडिया से रूबरू होने हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों लोगों से कल मेरा संवाद हुआ। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं, राहत सामग्री और पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा बाढ़ के समय मैंने जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाकर अतिवर्षा एवं बाढ़ की जानकारी ली। अतिवर्षा एवं बाढ़ के समय मैं स्वयं कलेक्टर एवं एसपी से संपर्क में रहा। उन्होंने कहा कि आपका संकट, आपकी कठिनाई, आपके दिल का दर्द मैं भलीभांति समझ सकता हु। श्री सिंधिया ने कहा कि आज मेरा बमोरी विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम हे। सिंधिया का अनोखा और भावुक अंदाज इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही भावुक अंदाज सामने आया। शिव कॉलोनी में राहत कार्यों का जायजा लेने के दौरान एक बुजुर्ग महिला उनसे मिली और समाज एवं नदी की सफाई के लिए अपनी 2230 रुपये की पेंशन राशि उन्हें सौंप दी। महिला का यह त्याग और जज़्बा देखकर सिंधिया भावुक हो उठे। उन्होंने महिला को गले से लगाकर स्नेह जताया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान सिंधिया ने मुस्कुराते हुए कहा कि जनता का यह अटूट विश्वास और प्रेम ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के बीच घटित यह क्षण उपस्थित लोगों के लिए भी भावुक कर देने वाला रहा। सिंधिया ने कहा कि समाज की भलाई के लिए हर नागरिक का यह योगदान अमूल्य है और यही संवेदनशीलता प्रदेश और देश को मजबूत बनाती है। इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई, जिससे नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया। गुना जिले में भी लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। हालांकि प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल की त्वरित कार्रवाई के चलते कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)